Monday, December 8, 2025

Theft case: वर्दी की आड़ में विश्वासघात! CAF जवान ने निभाई चोर की दोस्ती

Theft case दुर्ग, 19 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोरी के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, जहां चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) जवान का साथ मिला। यह मामला न केवल चोरी का है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को भी उजागर करता है।

Jashpur Road Accident : हादसे के बाद सड़क पर फैला मलबा, ट्रैफिक हुआ बाधित

जानकारी के मुताबिक, स्मृति नगर भिलाई निवासी 28 वर्षीय प्रिंस गौर ने केंद्रीय विद्यालय के पास शासकीय महिला कॉलेज गेट के पास स्थित एक लोक सेवा केंद्र से कंप्यूटर, प्रिंटर, केबल्स, फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया। चोरी के बाद उसने यह सामान जेल परिसर के पीछे स्थित एक वॉच टॉवर में छिपा दिया।

Missing Mobile Recovered: गौरव राय के नेतृत्व में ऑपरेशन सफल, CEIR से खोजे 107 मोबाइल

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वॉच टॉवर में उस समय ड्यूटी पर तैनात CAF जवान ऋषिकांत त्रिपाठी को इस चोरी की जानकारी थी, लेकिन उसने न तो कोई कार्रवाई की और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी।

जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची, तो ऋषिकांत नशे की हालत में टावर के अंदर सोया हुआ मिला, और उसके आस-पास शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थीं। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रिंस और CAF जवान ऋषिकांत पहले से एक-दूसरे को जानते थे। प्रिंस को अक्सर जेल टॉवर तक आते-जाते भी देखा गया था।

.

Recent Stories