Monday, December 8, 2025

डीएनए जांच से होगी मृतकों की पहचान, एक पोटली में सिर्फ हड्डियां मिलीं

जैसलमेर/जोधपुर।’ राजस्थान के जैसलमेर में बस अग्निकांड का शिकार 20 लोगों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग शुरू हो गई है। अपनों की तलाश कर रहे परिवारों के दो मेंबर्स के सैंपल लिए जा रहे हैं।

डीएनए सैंपलिंग के लिए जोधपुर के महात्मा गांधी और जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में अरेंजमेंट किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार देर रात 19 शवों को जैसलमेर से जोधपुर लाया गया। इनमें एक पोटली भी थी, जिसमें केवल हडि्डयां थीं। वहीं, एक व्यक्ति की डेडबॉडी पहले से ही जोधपुर में थी।

Midday Meal: स्कूल में मिड डे मील घोटाला, प्रभारी शिक्षिका पर गिरी गाज

दरअसल, मंगलवार दोपहर 3.30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। हादसे में 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि शव बस की बॉडी पर चिपक गए। कुछ लोग जलकर कोयले जैसे हो गए।

मरने वालों में एक पत्रकार राजेंद्र चौहान भी है। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की भी मौत हुई है। अग्निकांड में 15 लोग 70 प्रतिशत तक झुलसे भी हैं। घायलों में एक कपल भी है, जो प्री-वेडिंग शूट कराकर जोधपुर लौट रहा था।

.

Recent Stories