Sunday, December 7, 2025

Mamta Banerjee Said : मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया, दिया गया था सिर्फ सवाल का जवाब

कोलकाता।’ दुर्गापुर गैंगरेप केस को लेकर दिए बयान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सफाई दी है। ममता ने कहा, मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। आप मुझसे एक सवाल पूछते हैं, मैं उसका जवाब देती हूं। इस तरह की राजनीति न करें।

दरअसल ममता ने रविवार को दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि छात्राओं को रात में बाहर नहीं घूमना चाहिए। खासकर सुनसान इलाकों में सतर्क रहना चाहिए।

उन्होंने कहा– इस घटना की पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की है। निजी कॉलेजों को छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

.

Recent Stories