Monday, December 8, 2025

Sony Jewellers Theft : छुईखदान नगर के मुख्य चौक पर स्थित सोनी ज्वेलर्स में नकाबपोश चोरों ने 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर चोरी कर लिए।

खैरागढ़। छुईखदान नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स में बीती रात नकाबपोश चोरों ने  फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कुछ ही मिनटों में करीब 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर समेटकर फरार हो गए।

cylinder blast accident : योगी सरकार ने राहत-बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

सुबह जब दुकान के संचालक परमेश्वर सोनी ने दुकान का ताला खोला, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारियां टूटी हुई थीं और जेवरात बिखरे पड़े थे। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों* की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

स्थानीय व्यापारियों ने इस वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और रात में चौकसी बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

.

Recent Stories