Wednesday, December 10, 2025

कोरबा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

कोरबा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर, अभ्युदय पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार ओमप्रकाश गुप्ता (जटगा निवासी) मौके पर ही मृत हो गए।

हादसे का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक ने बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बाइक के पीछे बैठे एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ट्रक और चालक की पहचान करने में जुटी है।

परिवार में मातम

हादसे के बाद मृतक के परिवार और परिजनों में गहरा शोक और मातम पसरा हुआ है।

.

Recent Stories