Monday, December 8, 2025

Road Accident: कार पलटी, चीख-पुकार मची, महासमुंद में सड़क हादसा बना त्रासदी

Road Accident महासमुंद, छत्तीसगढ़ | 8 अक्टूबर 2025: नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्विफ्ट डिजायर कार (JH 10 CJ 1511), चंद्रपुर से झारखंड के धनबाद लौट रही थी। अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी बचाने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

Liquor Scam :चैतन्य बघेल की मुश्किलें बरकरार: EOW रिमांड पूरी होने के बाद फिर न्यायिक हिरासत में भेजे गए।

हादसे में शमा खान (32), जरीन खान (9) और आतीश खान (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अफरोज खान और सिबू खान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

public relations department promotion: विभागीय आदेश जारी, जनसंपर्क विभाग के 6 अफसरों को प्रमोशन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को तुरंत पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पिथौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।

.

Recent Stories