Monday, December 8, 2025

sword attack: विधानसभा थाना क्षेत्र में हंगामा, साहिल कुर्रे ने मचाया खौफ

sword attack रायपुर (छत्तीसगढ़): विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वाले बदमाश साहिल कुर्रे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरक्षक टेकराम साहू पर तलवार से हमला करने की कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी थी।

इधर IND vs PAK मैच में फंसे रहे सब, उधर युवराज के ‘नए चेले’ ने तूफानी शतक से उड़ा दिया गर्दा, 15 चौके-छक्के ठोककर लूटी महफिल

बाल-बाल बचे आरक्षक, साहिल तलवार लहराते हुए भागा था मौके से

जानकारी के अनुसार, विधानसभा थाना पुलिस की एक टीम आरोपी साहिल कुर्रे को पकड़ने गई थी। गिरफ्तारी की भनक लगते ही साहिल ने तलवार निकालकर मौके पर मौजूद आरक्षक टेकराम साहू पर हमला करने की कोशिश की। गनीमत रही कि आरक्षक समय रहते पीछे हट गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

महासमुंद NH-353 पर दिल दहला देने वाला हादसा: पुरानी रंजिश में टाटा सफारी ने दो दोस्तों को कुचला, एक की मौके पर और दूसरे की रास्ते में मौत

आरोपी का यह खतरनाक करतब वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई।

.

Recent Stories