Monday, December 8, 2025

कल की बड़ी खबरें: भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रन से हराया, पाकिस्तान का रक्षामंत्री फिर बोले, मोदी सरकार ने फंसे ₹1.84 लाख करोड़ लौटाने का ऐलान, UPI से टोल टैक्स पर छूट

1. विमेंस वर्ल्ड कप 2025:
कोलंबो। भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 88 रन से करारी शिकस्त दी। रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 81 रन की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ भारत दो मैचों से चार अंक लेकर ग्रुप टेबल में शीर्ष पर पहुँच गया है।

2. पाकिस्तान रक्षामंत्री का विवादित बयान:
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो भारत अपने फाइटर जेट्स के मलबे के नीचे दफन होगा। उनके इस बयान से भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

3. मोदी सरकार ने फंसे ₹1.84 लाख करोड़ लौटाने का ऐलान:
केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि बैंकों में फंसे ₹1.84 लाख करोड़ रुपये उनके हकदारों को लौटाए जाएंगे। इसके तहत जमाकर्ताओं को उनके फंड की वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

4. UPI से टोल टैक्स भरने पर छूट:
15 नवंबर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर UPI से टोल टैक्स भुगतान करने पर 1.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं नकद भुगतान करने वालों को डबल टोल टैक्स देना होगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

.

Recent Stories