Monday, December 8, 2025

Gariaband lightning accident: एक ही दिन में दो जिलों में बिजली गिरने से चार की मौत, गांवों में मातम

Gariaband lightning accident गरियाबंद/रायगढ़, 1 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के दो जिलों गरियाबंद और रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य बाल-बाल बचे हैं। मौसम की यह कहर बरपाने वाली मार न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि मवेशियों पर भी पड़ी है।

Durg Murder Case : अवैध संबंध बना मौत की वजह: बेटों ने की प्रेमी की हत्या, 3 गिरफ्तार


गरियाबंद में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:

  • डीलेश्वरी दुर्गा (43 वर्ष)

  • सूरजो बाई (60 वर्ष)

जानकारी के अनुसार, महिलाएं घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं, तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बैठी एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और अन्य दो लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए। गांव में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।

Conspiracy failed in temple: रतनपुर मंदिर में अफरा-तफरी की साजिश, चाकू-कैंची समेत कई वस्तुएं जब्त

रायगढ़ में भी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

इसी तरह की एक घटना रायगढ़ जिले में भी सामने आई, जहाँ दो युवक बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी।
दोनों युवक पास के महुआ पेड़ के नीचे ठहरे हुए थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के नाम:

  • आकाश किंडो (19 वर्ष)

  • लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष)

इस हादसे में तीन बकरियों की भी मौत हो गई।

.

Recent Stories