छत्तीसगढ़ में आज रविवार को 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही शामिल हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, धमतरी, महासमुंद, बालोद, गरियाबंद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी अलर्ट है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की भी आशंका है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं, राजधानी रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा।
रायपुर में रविवार सुबह बादल छाए रहे, लेकिन उसके बाद धूप निकली है। मौसम विभाग ने 30 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।


