Monday, December 8, 2025

Raipur Rape Case : रिश्ते को किया शर्मसार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में युवक सलाखों के पीछे

रायपुर। राजधानी रायपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा युवक ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घिनौनी वारदात का खुलासा तब हुआ जब लड़की सात माह की गर्भवती हो गई और परिजनों को इस बात की जानकारी मिली।

स्व. जसराज जैन का निधन – पत्रकारिता जगत व नगर समाज को गहरा आघात, समस्याओं को निर्भीकता से उठाने वाले कर्मठ व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि -किशोर शर्मा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक शादीशुदा होने के बावजूद नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लोक-लाज के भय से पीड़िता ने लंबे समय तक इस बारे में किसी को नहीं बताया।

मामला तब सामने आया जब नाबालिग की तबियत बिगड़ी और जांच में उसके सात माह के गर्भवती होने का पता चला। यह जानकर परिजनों के होश उड़ गए। सख्ती से पूछताछ करने पर नाबालिग ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद, परिजनों ने तत्काल थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

.

Recent Stories