Monday, December 8, 2025

प्रधानमंत्री ने नवरात्र पर दिया बड़ी सौगात, उज्ज्वला योजना से करोड़ों परिवारों को राहत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार नवरात्रि के शुभ अवसर पर आम घरों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सरकार देशभर में 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी। इस योजना के लागू होने के बाद उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी।

हर कनेक्शन पर खर्च 2,050 रुपये
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि प्रत्येक कनेक्शन पर सरकार 2,050 रुपये खर्च करेगी। इसमें एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य संबंधित उपकरण शामिल हैं।

योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों तक स्वच्छ ऊर्जा का लाभ पहुंचे। इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि घरेलू ईंधन पर खर्च भी कम होगा।

लाभार्थियों के लिए राहत
सरकार की इस पहल से लाखों परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिलने से खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा। साथ ही यह योजना महिलाओं के समय और स्वास्थ्य की सुरक्षा में भी मदद करेगी।

.

Recent Stories