Monday, December 8, 2025

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए नूर खान एयरबेस की मरम्मत शुरू, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुए नूर खान एयरबेस की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है। यह वही एयरबेस है जिस पर 10 मई 2025 को भारतीय वायुसेना ने मिसाइल हमला किया था।

हमले में एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा था। एक ड्रोन कमांड सेंटर पूरी तरह तबाह हो गया था और कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। हमले के बाद पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम साबित हुआ था।

ब्रह्मोस और SCALP मिसाइलों के इस्तेमाल की आशंका

हालांकि भारत ने आधिकारिक तौर पर यह स्वीकार नहीं किया कि किस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि हमले में ब्रह्मोस मिसाइल (सुखोई-30 से दागी गई) और SCALP एयर-लॉन्च लैंड अटैक मिसाइल (राफेल से दागी गई) का इस्तेमाल किया गया था।

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

हमले से पहले एयरबेस पर दोनों ओर शामियाने लगे दो ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक खड़े थे, जो हमले में पूरी तरह नष्ट हो गए। इसके अलावा आसपास की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा।

  • 17 मई तक ध्वस्त स्थान को साफ कर दिया गया था।

  • 3 सितंबर 2025 की तस्वीरों में उसी जगह पर नए निर्माण कार्य और दीवारें खड़ी होती हुई नजर आ रही हैं।

.

Recent Stories