Tuesday, August 26, 2025

कोरबा : पुलिस ने 23 लाख का चोरी हुआ ट्रेलर डाला बरामद किया, झारखंड का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टीपी नगर क्षेत्र से चोरी हुए 23 लाख रुपये के ट्रेलर डाला को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने झारखंड के पलामू जिले के आरोपी चंदन कुमार यादव (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण
प्रार्थी अजय कुमार अग्रवाल, निवासी सीतामणी कोरबा ने 28 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 पीई 3294 का डाला चोरी हो गया है। वाहन को चालक ने 25 जुलाई को मरम्मत हेतु आईसर वर्कशॉप टीपी नगर में दिया था और डाला गुरुद्वारा के पास खड़ा किया था। 27 जुलाई की रात तक डाला वहां मौजूद था, लेकिन 28 जुलाई को गायब हो गया। चोरी गए डाला की कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीष ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में जांच शुरू की गई।

.

Recent Stories