Tuesday, August 26, 2025

अमेरिका की रणनीति में भारत क्यों निशाने पर? जेडी वेंस ने बताया ट्रंप का असली मकसद

अमेरिका ने भारत पर कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का संकेत देते हुए कुल 50 प्रतिशत टैरिफ (25% बेसिक + 25% एक्स्ट्रा) लागू कर दिए हैं। यह निर्णय भारत द्वारा रूस से लगातार कच्चा तेल (क्रूड ऑयल) खरीदने को लेकर लिया गया है।

राजस्थान में बारिश से तबाही, सवाई माधोपुर में बांध धंसने से 2 किलोमीटर लंबी खाई बनी

अमेरिकी प्रशासन ने साफ कहा है कि यह अतिरिक्त 25 फीसदी ‘सेकेंडरी टैरिफ’ दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करवाने के वैश्विक प्रयासों के तहत लगाया गया है। अमेरिका का मानना है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से युद्ध समाप्त करने के प्रयासों को बाधा पहुंच रही है और इससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है।

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,
“हम यह नहीं कह रहे कि भारत को रूस से संबंध तोड़ने हैं, लेकिन इस युद्ध को रोकने के लिए हर देश की जिम्मेदारी है। अतिरिक्त टैरिफ इसी दिशा में एक संदेश है।”

भारत ने इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत अपने रणनीतिक हितों के तहत तेल खरीद कर रहा है और वह किसी एक पक्ष की ओर झुकाव नहीं रखता।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस टैरिफ से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है, विशेष रूप से स्टील, एल्युमिनियम और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में।

.

Recent Stories