Monday, August 25, 2025

जयपुर की सड़कों पर डूबी गाड़ियां, यूपी के 20 गांव पानी में घिरे, फसलें बर्बाद

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ।’ राजस्थान में तेज बारिश हो रही है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है। राहत-बचाव के लिए सेना बुलाई गई है। एयरफोर्स का Mi-17 हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है।

जयपुर में शनिवार सुबह से हो रही बारिश 24 घंटे बाद भी जारी रही। राजधानी के कई इलाकों में बारिश के चलते घुटनों तक पानी जमा हो गया है। टू-व्हीलर आधे से ज्यादा डूब गए। कोटा में शनिवार देर रात मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई।

उधर यूपी में भी बारिश से डैम, नदियां और नाले उफान पर हैं। अब तक 8 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। मिर्जापुर में अहरौरा बांध ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते 9 साल बाद 22 गेट खोलने पड़े। प्रदेश में 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। कई खेत पानी में डूब गए।

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट है। विभाग ने राजस्थान में रेड, उत्तराखंड-मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में ऑरेंज और UP-बिहार समेत 22 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।

.

Recent Stories