Sunday, August 24, 2025

नेशनल स्पेस डे पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: भारत बनाएगा एस्ट्रोनॉट पूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल स्पेस डे के अवसर पर अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि देश में एस्ट्रोनॉट पूल बनाया जा रहा है, और युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, 2 लापता:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “आज देश में 350 से ज्यादा स्पेस स्टार्टअप्स हैं।” उन्होंने अंतरिक्ष के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और इनोवेशन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत अब एक बार फिर अपनी पुरानी ताकत हासिल कर रहा है और अंतरिक्ष में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

मुख्य बातें:

  • एस्ट्रोनॉट पूल का निर्माण: पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने स्वयं के एस्ट्रोनॉट्स का एक पूल तैयार कर रहा है, जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने युवाओं से इस क्षेत्र में आने और अपनी प्रतिभा का योगदान देने का आह्वान किया।
  • स्पेस स्टार्टअप्स का विकास: प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ सालों में भारत में अंतरिक्ष से जुड़े स्टार्टअप्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि ये स्टार्टअप्स अंतरिक्ष क्षेत्र में नए इनोवेशन और तकनीक ला रहे हैं।
  • आत्मनिर्भरता पर जोर: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अब सिर्फ दूसरे देशों पर निर्भर रहना नहीं, बल्कि खुद की तकनीक और क्षमताएं विकसित करना है।

प्रधानमंत्री का यह बयान भारत को अंतरिक्ष महाशक्ति बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

.

Recent Stories