Saturday, August 23, 2025

CG NEWS : शराब के नशे में बदमाशों ने युवक से की मारपीट

अंबिकापुर। शहर में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने मामूली बात पर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने युवक से मोबाइल फोन मांगा था ताकि वे अपने साथियों को कॉल कर शराब के लिए और पैसे मंगा सकें। आरोप है कि घंटों से शराब पी रहे बदमाशों का नशा और पैसे दोनों खत्म हो गए थे। इसी दौरान फोन न मिलने पर उन्होंने युवक से विवाद कर मारपीट कर दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

.

Recent Stories