नई दिल्ली। अगर आपके पास 20 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी है तो अब उसका रजिस्ट्रेशन रीन्यू कराना पहले से कहीं ज्यादा महंगा हो गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी है।
सरकार का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य लोगों को पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल करने से हतोत्साहित करना और उन्हें स्क्रैप पॉलिसी की ओर प्रोत्साहित करना है।
नई अधिसूचना के अनुसार—
-
20 साल से पुराने हल्के मोटर वाहन (LMV) के लिए रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल फीस 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।
-
दोपहिया वाहनों की फीस 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई है।
-
तिपहिया एवं क्वाड्रिसाइकिल के लिए यह शुल्क 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।
सरकार का मानना है कि बढ़ी हुई फीस के चलते लोग स्वेच्छा से पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल बंद करेंगे और वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी को बढ़ावा मिलेगा।