Saturday, August 23, 2025

रायपुर में साउंड बॉक्स को लेकर बवाल: महिलाओं में जमकर मारपीट, युवक ने दी 36 टुकड़े करने की धमकी

रायपुर के खम्हारडीह में गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स को लेकर 2 समितियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को जमकर थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट के बीच एक युवक ने भी महिला को थप्पड़ मारा, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। युवक ने महिला को धमकी दी कि 36 भाई हैं, 36 टुकड़े कर देंगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

2 पक्षों में मारपीट का कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने वीडियो बना लिया। - Dainik Bhaskar

यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। गुरुवार रात 9:30 बजे कॉलोनी के 2 अलग-अलग समितियों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए सामान को लेकर हुआ था।

.

Recent Stories