Saturday, August 23, 2025

ब्रेकिंग कोरबा बुधवारी बाजार में घेराबंदी कर पकड़ाए 8 नशे के सौदागर,भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त

कोरबा। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 18,965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं। इनमें से 6 आरोपी कोरबा से तथा 2 आरोपी वाराणसी (उ.प्र.) से पकड़े गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में की गई।

कैसे हुआ भंडाफोड़

19 अगस्त को मिली मुखबिर सूचना पर सीएसईबी चौकी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बुधवारी बाजार कोरबा में घेराबंदी कर 6 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 4,917 नग प्रतिबंधित दवाएं, ₹2,300 नगदी और एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों में संगीत कुमार पटेल, गोपाल यादव उर्फ मलिंगा, सुरेश यादव, सैफ खान उर्फ चांद, अभिषेक रात्रे और अमित भारद्वाज शामिल हैं।

आरोपी संगीत पटेल की निशानदेही पर पुलिस टीम वाराणसी पहुँची और वहां से अजय कुमार कनौजिया एवं शांतनु जैसवाल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 14,048 नग नशीली दवाएं, एक पल्सर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

.

Recent Stories