अहमदाबाद।’ गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया।
अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 10वीं के एक छात्र को चाकू मारा गया था। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। घायल स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अब आरोपी छात्र की चैट भी सामने आई है।
दोस्त ने आरोपी से कहा- अब अंडरग्राउंड हो जा चैट में सामने वाला साथी कहता है कि तूने चाकू मारा था। वो मर गया है। चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट ने जवाब दिया- छोड़ न, अब जो होगा, वो होगा। इस पर सामने वाला साथी कहता है- अपना ध्यान रखना, तू अंडरग्राउंड हो जा और ये चैट डिलीट कर देना।