Monday, August 18, 2025

कोरबा : सूने मकान से कार चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश — दो आरोपी गिरफ्तार, बलेनो कार बरामद

कोरबा। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत आरपी नगर फेस-2 निहारिका में रविवार 17 अगस्त को हुई कार चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई बलेनो कार (क्रमांक CG 12 BG 5810) बरामद कर ली है।

प्रार्थी वरुण सुद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोसी सतीश शर्मा (जो पिछले 20 दिनों से मद्रास गए हुए हैं) के मकान का मुख्य गेट टूटा हुआ है तथा मकान के पोर्च में खड़ी करीब 8 लाख रुपये की कीमत वाली बलेनो कार चोरी हो गई है।

घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का को दी गई। निर्देश पर तत्काल दो टीम गठित की गई— एक टीम CCTV खंगालने और दूसरी टीम पुराने अपराधियों की तलाश में लगाई गई।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवारी निवासी सत्यप्रकाश महंत और योगेश साहू अपने अन्य साथियों करण उर्फ दादू आदि के साथ इस चोरी में शामिल हो सकते हैं। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने मकान का ताला तोड़कर कार चोरी करना तथा उसे दर्री लाल मैदान में छिपाना स्वीकार किया।

आरोपियों के कथन व निशानदेही पर चोरी गई कार बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

.

Recent Stories