Monday, August 18, 2025

ड्यूटी से लौट रहीं महिला SI की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

गाजियाबाद, 18 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को एक गहरा आघात पहुंचा है। कविनगर थाना क्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा का सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया। मूल रूप से कानपुर निवासी रिचा 2023 बैच की अधिकारी थीं और शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं।

जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे का है जब ड्यूटी समाप्त करने के बाद रिचा शर्मा स्कूटी से अपने किराए के आवास लौट रही थीं। शास्त्रीनगर के कार्ट चौक के पास अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया। रिचा ने उसे बचाने की कोशिश में स्कूटी मोड़ी, लेकिन सामने से आ रही एक कार से टकरा गईं। इस भीषण टक्कर में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं। हेलमेट पहनने के बावजूद चोट इतनी गहरी थी कि उनकी हालत नाजुक हो गई।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रिचा की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी अधिकारी और स्थानीय लोग उनकी कर्मठता और व्यवहार कुशलता की सराहना कर रहे हैं।

.

Recent Stories