Monday, August 18, 2025

शराबी टीचर के हाथ-पैर बांधकर फर्श पर लिटाने का VIDEO:डॉक्टर-स्वीपर का गला दबाया, नर्स से गाली-गलौज की

बलरामपुर।’ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शराब के नशे में धुत टीचर ने जमकर हंगामा किया। शंकरगढ़ CHC में टीचर ने डॉक्टर और स्वीपर का गला दबाया। नर्स से गाली-गलौज की। परेशान होकर अस्पताल के स्टॉप ने नशेड़ी टीचर के हाथ-पैर बांध दिए, फिर फर्श पर लेटा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक टीचर को उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल लाए थे, लेकिन टीचर ने बवाल कर दिया। अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। टीचर ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर स्वास्थ-कर्मियों को मारने के लिए भी दौड़ा।

.

Recent Stories