Monday, August 18, 2025

CG: ओवरब्रिज में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत

रायगढ़- जनमाष्टमी मेला देखने आए दो बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे उसमें सवार 1 युवक की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपतरा तराईमाल का रहने वाला देवानंद महंत 19 साल अपने साथी श्रवण के साथ और बांजीनपाली का रहने वाला महेन्द्र घटकवार 27 साल अपने दोस्त रविकांत बेहरा के साथ मेला देखने के लिए रायगढ़ आए थे। रात करीब 12 बजे ओवरब्रिज से दोनों बाइक सवार जा रहे थे कि दोनों की वाहनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गया। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर इक्ट्ठी हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे और देवानंद व श्रवण की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद देवानंद की मौत हो गई।

.

Recent Stories