Sunday, April 20, 2025

छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच की कमान संभालेंगी कुलिशा मिश्रा, मुख्य समन्वयक बनाई गईं

chhattisgarhgaurav.in/ रायपुर. छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच कीकमान कुलिशा मिश्रा संभालेंगी. आलाकमान ने कुलिशा मिश्रा को छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्य समन्वयक बनाया है. इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है. कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच के नाम से संगठन बनाया है. इस संगठन में 10 से 17 वर्ष की आयु वालों को जोड़ना है.

read moreधान खरीदी का आज आखिरी दिन : मंत्री अमरजीत बोले- जिनका टोकन कटा है उनका धान खरीदा जाएगा, तारीख बढ़ाने की जरूरत नहीं

छत्तीसगढ़ में जवाहर बाल मंच की कमान कुलिशा मिश्रा को सौंपी गई है. जवाहर बाल मंच का विस्तार न केवल जिला, बल्कि विधानसभा क्षेत्रवार किया जा रहा है. जवाहर बाल मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जवाहर मंच से कम आयु के लोगों को जोड़ने का उद्देश्य यह है कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने वाले लोग लंबे समय तक काम करे. एक तरह से जवाहर मंच के लोग कांग्रेस के आधार के रूप में काम काम करेंगे.

.

Recent Stories