बिलासपुर में मारपीट-चाकूबाजी की 2 अलग-अलग घटना सामने आई है। जहां मंगलवार (12 अगस्त) को गाड़ी की टक्कर के बाद कुछ बदमाशों ने मिलकर एक आरक्षक का सिर फोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना में बाइक टकराने को लेकर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया है।
दोनों घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। दोनों मामले में घायलों ने जैसे -तैसे पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर शहर भर में उनका जुलूस निकाला। वहीं, इनमें एक बदमाश पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए खुद पर चाकू से हमला कर पीड़ित होने का नाटक कर रहा था।