Thursday, August 14, 2025

कोरबा के दो वनमंडलों में 80 से ज्यादा हाथियों की मौजूदगी, अलर्ट जारी

कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में इस समय 50 हाथियों का एक विशाल झुंड देखा गया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस झुंड में दंतैल हाथी और बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। वन विभाग के अनुसार, इन हाथियों की मौजूदगी वर्तमान में झोलाघाट परिक्षेत्र में है।

CG में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी, पूरी वारदात CCTV में हो गई कैद

किसानों की फसलें हुई बर्बाद

तीन दिन पहले इसी झुंड ने बाझीबन क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था। हाथियों ने वहाँ लगभग 30 किसानों की फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाया था। इस घटना के बाद से ही किसान और ग्रामीण दहशत में हैं।

पिकनिक स्पॉट पर हाथी, निगरानी बढ़ी

झोलाघाट, जो कि एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, वहाँ 12 अगस्त की शाम को पिकनिक मनाने आए कुछ पर्यटकों ने इन हाथियों का एक वीडियो बनाया। वीडियो में हाथी चिंघाड़ते हुए इधर-उधर घूमते नज़र आ रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।

इसके अतिरिक्त, कोरबा वनमंडल के कुडमुरा और पसरखेत वन परिक्षेत्र में भी 30 हाथियों का एक और दल मौजूद है। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

.

Recent Stories