संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी ‘बिहार SIR’ (इसके पूरे नाम का उल्लेख नहीं किया गया है) पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
युवती से दुष्कर्म कर युवक ने की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शाम 4:30 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान, विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़कर स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंके। उस समय भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सदन की कार्यवाही चला रहे थे। उन्होंने कहा कि उपनेता (विपक्ष) की ओर से इशारा किए जाने के बाद कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंके गए।
इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों की निंदा की। उन्होंने कहा, “आपने सदन की गरिमा गिराई है। देश आपको माफ नहीं करेगा। आपके क्षेत्र के लोग आपसे दुखी होंगे।” हंगामे के बाद, लोकसभा को सोमवार, 18 अगस्त, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
दूसरी ओर, राज्यसभा में भी हंगामे का माहौल रहा। हालांकि, हंगामे के बीच दो महत्वपूर्ण बिल – ‘नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन) बिल- 2025’ और ‘नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल- 2025’ – पास हो गए। इन बिलों के पास होने के बाद, राज्यसभा को भी 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के दोनों सदनों में जारी इस गतिरोध से महत्वपूर्ण विधायी कार्यों में बाधा आ रही है।