कांकेर जिले के ग्राम हवेचुर में धर्मांतरण के आरोप में 2 पक्षों में मारपीट हो गया। इसमें 8 परिवारों के 36 लोग घायल हुए हैं। आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इनमें 2 महिला की स्थिति गंभीर है, जो अस्पताल में भर्ती है। मामला ताडोकी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार (10 अगस्त) को ग्रामीणों ने कथित तौर पर धर्मांतरित परिवारों को निशाना बनाकर मारपीट की। पीड़ितों का ये भी आरोप है थाने में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं इस मामले में SP ने कहा है कि चर्च को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।