नई दिल्ली। अमेरिका में हाल ही में कोविड-19 के एक नए वैरिएंट ‘एक्सएफजी’, जिसे आम तौर पर स्ट्रेटस कहा जा रहा है, के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद स्वास्थ्य एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है। यह वैरिएंट न केवल अमेरिका बल्कि यूरोपीय देशों में भी तेजी से फैल रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक्सएफजी वैरिएंट का पहली बार जनवरी 2025 में दक्षिण-पूर्व एशिया में पता चला था। रिपोर्ट के मुताबिक, मई तक इसके मामले बेहद कम थे, लेकिन जून में मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने खुलासा किया है कि जून के अंत तक अमेरिका में इस वैरिएंट के मामलों का प्रतिशत बढ़कर करीब 14% तक पहुंचने का अनुमान है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है, हालांकि इसकी गंभीरता पर अभी शोध जारी है।
सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां लोगों को सतर्क रहने, मास्क के इस्तेमाल, भीड़-भाड़ से बचने और टीकाकरण अद्यतन रखने की सलाह दे रही हैं।