छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा से लगे बलरामपुर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ी हिंसक झड़प सामने आई है। सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में उत्तर प्रदेश के कुछ दबंगों ने छत्तीसगढ़ के किसानों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया:इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस
बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन कब्जाने की नीयत से हुई। उत्तर प्रदेश के दबंगों ने तालकेश्वरपुर गांव के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। इस हिंसक संघर्ष से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही सनवाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।