कोरबा। जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए एक एएसआई, दो प्रधान आरक्षकों समेत कुल 10 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, एएसआई पृथ्वीराज मोहंती सहित संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना स्थल पर जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बदलाव कार्य में सुगमता और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए किया गया है।