Monday, August 11, 2025

दुर्ग में नशीली दवाओं का काला कारोबार उजागर, मुंबई का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

दुर्ग पुलिस ने नशीली टैबलेट्स के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को यह सफलता मुंबई से ऑनलाइन नशीली टैबलेट्स मंगवाने के मामले में ‘एंड टू एंड’ कार्रवाई के बाद मिली है। इस कार्रवाई में मुंबई के पालघर से मुख्य आरोपी मनीष कुमावत को गिरफ्तार किया गया है।

बडा हादसा टला : मीना बाजार में झूला झूलते समय बैलेंस बिगड़ने से अधर में लटकी महिला, युवक ने सुरक्षित उतारा नीचे

पुलिस के अनुसार, दुर्ग में नशीली टैबलेट्स का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय था, जहां आरोपी ऑनलाइन माध्यम से मुंबई से ड्रग्स मंगवा रहे थे। पुलिस ने इस नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू की और तकनीकी मदद से आरोपियों तक पहुंची।

जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मनीष कुमावत मुंबई की एक कंपनी ‘मैक्स टच लाइफ साइंस’ में काम करता था। वह इसी कंपनी के माध्यम से अवैध तरीके से नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने मनीष को मुंबई के पालघर से गिरफ्तार किया और उसे दुर्ग लेकर आई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह था जो ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर रहा था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। आरोपी मनीष कुमावत से पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों और इसके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।

.

Recent Stories