Tuesday, August 12, 2025

मैनेजर-कैशियर ने नगर निगम के हड़पे 80 लाख:एक्सिस-बैंक के कर्मचारियों ने नहीं किया जमा, पैसे अपने पास ही रख लिए

कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक्सिस बैंक के मैनेजर और कैशियर ने मिलकर कोरबा नगर निगम के 79 लाख 42 हजार रुपए का गबन किया है। निगम के अधिकारियों ने 91 लाख जमा करने के लिए दिए थे, लेकिन खाते में सिर्फ 12 लाख 25 हजार 768 रुपए ही जमा हुए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक हेराफेरी करने वाले बैंक मैनेजर का नाम आशीर्वाद प्रियांशु (29) है, जबकि साथ देने वाले कैशियर का नाम अरुण मिश्रा (42) है। दोनों कोरबा जिले के टीपी नगर ब्रांच में पदस्थ थे। दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।

.

Recent Stories