Sunday, August 10, 2025

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या:रायगढ़ में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से मारपीट कर दुष्कर्म किया। जिससे बाद उसकी मौत हो गई। अब घरघोड़ा न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने आरोपी आशीष कुमार डनसेना को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अभियोजन के अनुसार, 8 अप्रैल 2022 की रात मानसिक रूप से अस्वस्थ पीड़िता अपने गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। रात करीब 11 बजे वह एक परछी में बैठी थी, तभी गांव का ही रहने वाला आशीष डनसेना वहां पहुंचा। आरोपी ने पीड़िता से गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसके चेहरे, सिर और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं।

.

Recent Stories