Saturday, August 2, 2025

रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार: कोर्ट के फैसले पर फूट-फूटकर रोया, 48 साल की मेड से रेप का था आरोप

बेंगलुरु: 15 महीने की लंबी जांच और 113 गवाहों के बयानों के बाद, आखिरकार पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप के एक मामले में दोषी करार दिया गया है। यह फैसला बेंगलुरु की एक स्पेशल कोर्ट के जज संतोष गजानन भट ने 1 अगस्त को सुनाया। कोर्ट का फैसला सुनते ही कर्नाटक के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से आने वाला प्रज्वल फूट-फूटकर रोने लगा।

युवक ने की आत्महत्या : परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, नेशनल हाईवे पर शव रखकर किया चक्का जाम

यह पहला मामला है जिसमें प्रज्वल के खिलाफ ट्रायल पूरा हुआ है और उन्हें दोषी ठहराया गया है। यह केस एक 48 वर्षीय मेड से जुड़ा है, जो हासन के गन्निकाडा में स्थित रेवन्ना परिवार के फार्म हाउस में काम करती थी। आरोप है कि प्रज्वल ने पीड़िता के साथ दो बार दुष्कर्म किया।

इस केस में रेप का एक वीडियो और एक साड़ी जैसे अहम सबूतों ने मामले को मजबूत बनाया। प्रज्वल के खिलाफ रेप के तीन और यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज है, जिनकी सुनवाई अभी चल रही है। इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अब प्रज्वल को सजा सुनाई जाएगी, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें उम्रकैद की सजा मिलेगी।

.

Recent Stories