Sunday, August 3, 2025

चुनाव ड्यूटी पर लगे BLO को बड़ी सौगात, आयोग ने बढ़ाया पारिश्रमिक

निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना कर दिया है। BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृ‌द्धि की गई है। साथ ही आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया। बता दें कि पिछली बार ऐसा संशोधन वर्ष 2015 में किया गया था।

पदनाम 2015 से विद्यमान अब संशोधित
बूथ लेवल अधिकारी 6000 रुपये 12000 रुपये
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को प्रोत्साहन राशि 1000 रुपये 2000 रुपये
बीएलओ पर्यवेक्षक 12000 रुपये 1800 रुपये
AERO शून्य 25000 रुपये
ERO शून्य 30000 रुपये
.

Recent Stories