Saturday, August 2, 2025

अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर घसीटा

कांकेर जिले में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर 3-4 किलोमीटर तक घसीटा। इस क्रूरता को कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अजगर को घसीटने का वीडियो अब वायरल हो रहा है

वहीं धमतरी जिले के एक राइस मिल में धान की बोरियों के बीच 7 फीट लंबा अजगर मिला। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।पहला मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के आतुर गांव का है। जहां एक युवक अजगर को अपनी बाइक के पीछे बांधकर करीब 3-4 किलोमीटर घसीटता हुआ ले जाता नजर आया। लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।

 

वन विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती

 

इस मामले में पशु प्रेमी वीरेंद्र यादव का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर इस प्रकार का कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम का खुला उल्लंघन है। अब तक न तो वन विभाग ने और न ही पुलिस विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है।

 

थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि सांप को घसीटने वाला युवक आतुर गांव का ही रहने वाला है। उसकी पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

जानकारी के मुताबिक अजगर को घसीटने का वीडियो कार से नारायणपुर की ओर जा रहे लोगों ने बनाया है। वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

.

Recent Stories