कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक बदमाश ने दिनदहाड़े घर में घुसकर सास-बहू से लूट की कोशिश की। आरोपी ने दोनों महिलाओं के गले पर चाकू रखकर पैसों की मांग की, लेकिन परिजनों की सतर्कता और तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरपी नगर फेज-2 का है।
गले पर चाकू अड़ाकर मांगी रकम, बहू ने किया विरोध
घटना के समय घर में संगीता भोजसिया (37) और उनकी सास प्रेमलता (56) मौजूद थीं। इसी दौरान आरोपी राजेश बंजारे (निवासी नाभांठा, खरसिया) मेन गेट से सीधे घर के अंदर घुस आया। वह सबसे पहले सास प्रेमलता के गले में चाकू अड़ाकर पैसों की मांग करने लगा और अपने बेटे की बीमारी का बहाना बनाकर डराने की कोशिश की। बहू संगीता ने जब विरोध किया तो उसने उसके गले पर भी चाकू रख दिया।
मोबाइल कॉल से मिली मदद, तुरंत पहुंची पुलिस
इस दौरान प्रेमलता का मोबाइल ऑन था और वह किसी परिजन से बात कर रही थीं। परिजनों को जब कुछ गलत होने का शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को घर के भीतर ही दबोच लिया। इस दौरान बहू संगीता की उंगली में चोट भी आई है।
पहले से दर्ज हैं कई मामले
पकड़े गए आरोपी राजेश बंजारे के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उससे लूट में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।