बलरामपुर। जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदरू गांव में रविवार को शासकीय जमीन पर जोताई के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित शासकीय जमीन पर लंबे समय से दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते आ रहे थे। रविवार को एक पक्ष के लोगों ने खेत की जोताई शुरू की। इसका पता चलते ही दूसरा पक्ष वहां पहुंचा और विरोध करने लगा। पहले दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और फिर कुछ ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया।
लाठी-डंडों से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सनावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल सात लोगों को हिरासत में लिया है।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।