श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं की आस्था का अनूठा नज़ारा देखने को मिल रहा है। 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा के पहले 11 दिनों में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। रविवार को ही करीब 20,000 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना की।
सोमवार को 6,100 यात्रियों का छठा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।
हालांकि यात्रा के दौरान कुछ हादसे भी हुए। गांदरबल जिले के जेड-मोड़ टनल के पास तीर्थयात्रियों के काफिले का वाहन पलट गया, जिसमें CRPF के 3 जवान घायल हो गए। इससे पहले रविवार को कुलगाम में 3 बसों की आपस में टक्कर होने से 10 यात्री घायल हो गए थे।
अब तक 4 लाख से ज्यादा यात्रियों ने कराई रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब तक 4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। यात्रा 38 दिन तक चलेगी और 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा।
गौरतलब है कि पिछले साल यात्रा 52 दिन तक चली थी और करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इस वर्ष सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दोनों मार्गों – पहलगाम और बालटाल रूट – पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।