Sunday, July 27, 2025

महिला के शव को कचरे की गाड़ी में ले गए…:कोरबा में कॉलोनी में मिली थी महिला की अधजली लाश,एसपी ने ASI को किया सस्पेंड

महिला के शव को नगर पालिका की कचरा गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पतालकोरबा में एक महिला की मौत के बाद शव को कचरा ढोने वाली गाड़ी में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ASI को निलंबित कर दिया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

यह घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को सोमवारी बाजार के पास एक कॉलोनी में एक महिला की अधजली लाश मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची।

बांकीमोंगरा नगर पालिका की कचरा गाड़ी
बांकीमोंगरा नगर पालिका की कचरा गाड़ी

घर में अकेली रहती थी महिला

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का नाम गीता विश्वास (उम्र 65 वर्ष) है और वो एसईसीएल कॉलोनी के घर में अकेली रहती थी। उसका एक बेटा है, जिसे उसके पति अहिन्दर विश्वास की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी मिल गई है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा।

.

Recent Stories