Sunday, July 27, 2025

चावल मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

गुजरात के खेड़ा में शुक्रवार को एक चावल मिल के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके से आग और धुएं का गुबार उठता नजर आया है. जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं.

नाडियाद महानगर पालिका के फायर ऑफिसर चिराग गढ़वी ने कहा कि यह आग चावल मिल के पास प्‍लास्टिक के गोदाम में आग लगी है. कई जगहों से दमकलों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

साथ ही उन्‍होंने कहा कि किस वजह से आग लगी है. यह अभी तक पता नहीं चल सका है.

.

Recent Stories