Sunday, July 27, 2025

‘अपनी ही मौत की अफवाह सुनकर बहुत…’, जब एक टैटू बन गया था शेफाली जरीवाला के गले का फंदा, ऐसा था हाल

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर डांसर और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, जिन्हें उनके हिट सॉन्ग ‘कांटा लगा’ के कारण लोग आज भी ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानते हैं, अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून की रात को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका असमय निधन हो गया। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस गहरे शोक में डूबे हुए हैं, लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब शेफाली अपनी मौत की झूठी खबर की वजह से चर्चा में आ गई थीं। ये अफवाह इतनी तेजी से फैली थी कि लोगों ने यकीन कर लिया था कि शेफाली नहीं रहीं। इस घटना को लेकर खुद शेफाली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में एक बार खुलकर बात की थी।

तेजी से फैली थी अफवाह

उन्होंने बताया था कि जब उनका आइकॉनिक गाना कांटा लगा साल 2002 में रिलीज हुआ था तो वह रातों-रात स्टार बन गई थीं। इस गाने में शेफाली के राइट हैंड पर एक टैटू दिखाया गया था, जो खूब चर्चाओं में आया। इसी टैटू को लेकर अजीब अफवाहें फैलने लगीं कि शेफाली को कैंसर हो गया है और उनकी मौत हो चुकी है। यह भी कहा गया कि उनके हाथ पर बना वही टैटू कैंसर का कारण बना। शेफाली ने इस अफवाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘मैं अपनी ही मौत की खबर सुनकर बहुत हैरान थी। उस वक्त सोशल मीडिया इतना सक्रिय नहीं था, लेकिन मुझे फोन कॉल्स आने लगे कि मैं कैंसर की वजह से मर चुकी हूं। जबकि सच्चाई ये थी कि वो टैटू असली था ही नहीं, सिर्फ शूट के लिए एक आर्टिफिशल पेंटिंग थी।’

शेफाली हुई थीं काफी परेशान

उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों ने उन्हें काफी मानसिक रूप से परेशान किया था, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि इस पॉडकास्ट के करीब 10 महीने बाद वाकई में वह दुनिया को अलविदा कह देंगी। शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके प्रशंसकों और करीबियों को झकझोर कर रख दिया है। फैंस उन्हें एक बेहतरीन परफॉर्मर, आत्मविश्वास से भरी महिला और हंसमुख इंसान के तौर पर हमेशा याद रखेंगे। कांटा लगा जैसे आइकॉनिक गाने से पहचान बनाने वाली शेफाली का यूं अचानक चले जाना वाकई इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।

.

Recent Stories