Thursday, August 14, 2025

80 हजार क्विंटल धान का उठाव बाकी

कोरबा। जिले में 2021-22 धान खरीदी सीजन पूरा हो गया है। इस बार निर्धारित लक्ष्य की तुलना में ज्यादा खरीदी हुई है । मार्कफेड के डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग ऑफिसर जान्ह्वी लिल्हारे ने बताया कि 17 लाख क्विंटल धान खरीदी जिले में की गई है। मौजूदा स्थिति में केवल 80000 क्विंटल मात्रा का उठाव करना बाकी है ।

.

Recent Stories