Sunday, December 7, 2025

7 लाख के माल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार…पंजाब से हीरोइन खपाने पहुंचे थे रायपुर

रायपुर। पंजाब के नशे के सौदागरों का राजधानी रायपुर में माल खपाने का धंधा बदस्तूर जारी है. इसका एक बार फिर रायपुर पुलिस की कार्रवाई में हो गया, जब 22 ग्राम हीरोइन के साथ पंजाब के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार, आमानाका पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंजाब निवासी सुखदेव सिंह, सिमरनजीत सिंह और जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीबन 7 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का 22 ग्राम हीरोइन जब्त किया गया है. तीनों ही तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं.

शातिर आरोपी सड़क मार्ग के रास्ते हीरोइन की तस्करी करने रायपुर आए हुए थे. आरोपियों के कब्जे से 22 ग्राम हीरोइन के साथ पंजाब पासिंग एक आई 20 कार भी बरामद की गई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने टाटीबंध बॉर्डर के पास तस्करों की घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया है.

शातिर तस्करों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आरोपी तस्कर किसके ऑर्डर पर हीरोइन लेकर आ रहे थे, किस जगह पर खपाने की तैयारी थी. शातिर तस्कर का पूर्व में भी रायपुर आकर अवैध नशे की तस्करी कर चुके है. हालांकि, ये सब जांच का विषय है.

.

Recent Stories