Tuesday, December 9, 2025

7 महीने में 70 हजार पदों पर बंपर भर्तियां:रेलवे, इंडियन नेवी, टीचर्स समेत 7 विभागों में वैकेंसी, कई एग्जाम के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 7 महीने में 7 विभागों में लगभग 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी में 46, कंप्यूटर अनुदेशक के 10 हजार 157, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन में 24, भारतीय रेलवे में 756, राजस्थान में टीचर्स के 46 हजार 500, इंडियन नेवी में 1 हजार 531 और राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 67 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 46 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 15 मार्च तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के 42 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी HRRL की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनमें ई-5 ग्रेड के 32 एवं ई-6 ग्रेड के 14 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

सैलरी

हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में ई-5 ग्रेड के पदों के लिए 80,000 से लेकर 2,20,000 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। वहीं ई-6 ग्रेड पदों के लिए 90,000 से लेकर 2,40,000 रुपए प्रति माह सैलरी तय है।

सिलेक्शन प्रोसेस

हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में 46 पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार वर्क एक्सपीरियंस और शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

आयु सीमा

हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में ई-5 पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है, जबकि ई-6 पदों के लिए आयु सीमा 46 साल रखी गई है।

इस पदों पर निकली भर्ती

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन, सिविल, केमिकल, फायर एंड सेफ्टी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज, लॉ, इंफॉर्मेशन सिस्टम के 46 पदों पर HPCL राजस्थान रिफाइनरी के लिए भर्ती निकली है।

शैक्षणिक योग्यता

46 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई. / बी.टेक, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

.

Recent Stories