Sunday, December 7, 2025

50 हजार लेते घूसखोर अफसर गिरफ्तार: संविदा नौकरी लगाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, 50 हजार रुपये लेते घूसखोर अफसर गिरफ्तार

सूरजपुर / बिलासपुर 10 अक्टूबर 2025। सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खेल एक बार फिर बेनकाब हो गया है। शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दो अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक तरफ सूरजपुर जिले की महामाया शुगर फैक्ट्री के इंजीनियर को नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया, तो दूसरी तरफ बिलासपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने के नाम पर पैसे लेते हुए धर दबोचा गया।

.

Recent Stories